कुछ पल तेरे साथ के
कुछ पल अटूट विश्वास के
तेरा स्पर्श लगता है मानो
तपती रेत पर शीतल जल
इस स्वप्न से उस स्वप्न तक
इस श्वास से उस श्वास तक
ले जाना पकड़ के ऊँगली
मेरी कल्पनाओं की सीमा
को बना के मिटाना
और फ़िर लफ्ज़ बनके
मेरे मस्तिष्क में आना
जवाबों के सवाल और सवालों के जवाब
देकर भूल जाना
स्पर्श, खामोश स्पर्श...
2 comments:
स्पर्श, खामोश स्पर्श...
यही याद रह जाता है ता उम्र सुन्दर रचना लगी आपकी यह
बहुत बहुत शुक्रिया होसला बढाने के लिए..आशा है आपको मेरी अन्य रचनाएँ भी पसंद आएंगी :-)
Post a Comment